नीतीश कुमार के पार्टी JDU के अंदर जारी बवाल से परेशान, लोकसभा चुनाव से पहले बिखराव के 'चक्रव्यूह' में उलझी पार्टी
पलटी मार राजनीति नितीश कुमार ने किसी तरह विश्वासमत जीत कर अपनी सरकार तो बचा ली, लेकिन अब कुनबा बचाए रखने की बड़ी चुनौती उनके सामने आ गयी है। लोकसभा चुनाव लड़ने को व्यग्र जेडीयू और भाजपा के विधायकों पर आरजेडी की चौकस नजर है। जेडीयू विधायकों के बगावती तेवर को देख कर चुनौती का अनुमान लगाया जा सकता है। बिहार में हाल में सत्ता बदल का जो खेल हुआ है, वह तो सिर्फ ट्रेलर था। अब असली खेल तो अभी बाकी है। नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ सरकार बना ली। येन केन प्रकारेण विश्वासमत भी हासिल कर लिया। अगर वे चाहेंगे तो सरकार कार्यकाल भी पूरा कर लेगी। पर, नीतीश के सामने सरकार बचाने से बड़ी चुनौती अभी इंतजार कर रही है। वे भी इस बात को जरूर समझते होंगे। जेडीयू के कई विधायक सांसदी का चुनाव लड़ना चाहते हैं। उनके बोल-वचन अपनी ही पार्टी या सरकार के बारे में जैसे निकल रहे हैं, उसे साफ शब्दों में बगावती तेवर कहा जा सकता है। जेडीयू विधायक संजीव के टेढ़े बोल जेडीयू के विधायक हैं डा. संजीव कुमार। नीतीश कुमार से उनकी नाराजगी है या नहीं, यह तो वे ही जानें, लेकिन उनके अंदाज से तो यही लगता ह...