Akhilesh Yadav On Mayawati: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल काफी तेज है. विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर भी मंथन शुरू हो गया है. इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती को इंडिया में शामिल करने को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन में मायावती को लाने के लिए तैयार हैं.
लखनऊ में सपा नेताओं की अहम बैठक में अखिलेश यादव ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती वरिष्ठ नेता हैं, हम सब उनका सम्मान करते हैं, मैं भी करता हूं और आप सब भी करें. सूत्रों के अनुसार, अखिलेश ने कहा कि सपा नेता मायावती के खिलाफ कुछ न बोलें. बसपा के इंडिया गठबंधन में आने को लेकर सपा चीफ ने कहा कि बसपा को इंडिया गठबंधन में लाने के लिए कांग्रेस उनसे बातचीत कर रही है.
"मायावती पर दिये बयान को गलत समझा"
सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव ने कहा कि बसपा के इंडिया गठबंधन में शामिल होने से हमें कोई आपत्ति नहीं है. अखिलेश ने कहा कि बलिया में मायावती पर दिये बयान को गलत समझा गया. मेरा संदर्भ था कि हर जगह जो मोदी की गारंटी का पोस्टर लगा है ऐसे में हंसी में बात निकल गई कि चुनाव के बाद गारंटी कौन लेगा? मेरी मंशा कुछ ऐसा कहने की नहीं थी. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिये जो भी उनके विरोध में है उसे हम गले लगाएंगे.
कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर की चर्चा
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान ऐसे समय पर आया है जब मंगलवार को ही दिल्ली में कांग्रेस और सपा ने यूपी में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की है. इस बैठक में सपा की ओर से हिस्सा लेने गए पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि मीटिंग में सभी सीटों को लेकर चर्चा की गई है. अब 12 जनवरी को अगली मीटिंग होगी.
Comments
Post a Comment