Delhi News: राजधानी Delhi के Indra gandhi international airport Delhi (IGI Airport) पर एक विमान में बम होने की कॉल आई है. कॉल करने वाले ने बताया कि दरभंगा से दिल्ली आने वाली स्पाइस जेट (Spice Jet) की फ्लाइट में है. पुलिस ने बताया कि इसकी जांच की गई तो ये कॉल हॉक्स (Hoax Call) निकली. हालांकि पुलिस कॉल करने वाले का पता लगा रही है. साथ ही सुरक्षा संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.
दिल्ली पुलिस की ओऱ से बताया गया है, ''आज, आईजीआई एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम को दरभंगा से दिल्ली आ रहे एक विमान में बम होने की धमकी वाला कॉल आया, यह विमान आईजीआई पर उतरने वाला था. जांच के दौरान कॉल बोगस निकला. हालांकि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सेफ्टी प्रोटोकॉल का पान किया गया.''
बता दें कि यह कॉल ऐसे वक्त में आई जब राजधानी दिल्ली गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर तैयारी कर रही है और सुरक्षा चाक-चौबंद किए गए हैं. Republic Day को देखते हुए सुबह के वक्त की उड़ानों में भी बदलाव किया गया है.
Comments
Post a Comment