RJD Candidates: लालू-तेजस्वी ने इन सीटों पर फाइनल किए उम्मीदवार, कैंडिडेट्स को लेकर बनाई नई प्लान
पार्टी के एक नेता बताते हैं कि हमारे सभी उम्मीदवार तय हैं लेकिन राजद प्रमुख का निर्णय है कि उम्मीदवारों के नाम की घोषणा चरणवार होगी। पहले चरण के लिए अर्चना रविदास अभय कुशवाहा सर्वजीत और श्रवण कुशवाहा ने अपना पर्चा भी भर दिया है। जैसे ही दूसरे दौर के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी इसके प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे।
अलबत्ता राजद ने पहले चरण के चार उम्मीदवारों के साथ करीब दर्जनभर उम्मीदवारों को सिंबल जरूर दे दिया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी पराजय को ध्यान में रखते हुए राजद इस चुनाव फूंक-फूंककर कदम उठा रहा है।
पहले सीटों को लेकर सहयोगी दलों के साथ उसकी सप्ताहों तक बैठक चली। जिसके बाद कांग्रेस और अन्य दलों के बीच सीटें बांटी गई। राजद खुद 26 सीटों पर किस्मत आजमायेगा। पार्टी के सूत्रों से मिली राजद प्रमुख लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने अपनी सभी 26 सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर लिए हैं। हालांकि, अब तक चुनिंदा नामों की घोषणा ही की गई है। कुछ नेताओं को सिंबल भी दिए जा चुके हैं।
Comments
Post a Comment