Bihar Politics: चुनाव से पहले नीतीश ने Tejashwi Yadav के साथ फिर कर दिया 'खेल'! JDU में शामिल हुए और तीन RJD नेता
Bihar Political News लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने खेल कर दिया है। उनकी पार्टी में कई दलों के नेता शामिल हुए हैं। इनमें राजद के कई नेताओं ने भी नीतीश की पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। बता दें कि फ्लोर टेस्ट के बाद से नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। राजद के अब तक पांच विधायक पाला बदल चुके हैं।
जदयू प्रदेश कार्यालय में शनिवार को कई दलों के नेताओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। सभी लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए जदयू के मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
जदयू की सदस्यता ग्रहण करने वालों में आजाद समाज पार्टी के डॉ. वीरेंद्र भास्कर, धनंजय सिंह यादव, राजद के शैलेंद्र कुमार सागर, प्रदीप राज व हरिवंश कुमार यादव शामिल हैं। पूर्व मंत्री संतोष कुमार विराला व लक्ष्मेश्वर राय भी इस मौके पर मौजूद थे।
Comments
Post a Comment